कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस की दहशत देखने को मिल रही है. हाल ही में भारत में भी कई कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है. अब भारतीय बंदरगाहों पर चीन के जहाजों के यात्रियों को उतरने की अनुमति नहीं है.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चीन से 452 जहाजों में सवार 16076 चालक दल और यात्रियों को भारतीय बंदरगाहों पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई है. शिपिंग मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि चीन से जहाज में सवार 16076 चालक दल और यात्रियों या प्रभावित देशों में यात्रा का इतिहास रखने वालों को भारतीय बंदरगाहों पर उतरने की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें:बेल्जियम में कोरोना वायरस के मामले बढ़े, पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रसेल्स दौरा टला
हालांकि इन यात्रियों और चालक दल को सभी संभव सहायता प्रदान की जा रही है. किसी भी बुखार या लक्षण के मामले में डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सहायता दी जा रही है. अधिकारी ने कहा, 'चीन या कोरोना वायरस से प्रभावित देशों का यात्रा इतिहास रखने वालों को एहतियात के तौर पर भारतीय बंदरगाहों पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई है. हालांकि जहाजों को दूसरे बताए गए स्थानों पर लंगर डालने की अनुमति दी गई थी.'
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूल 31 मार्च तक बंद
अधिकारी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों के अनुसार जहाजों पर सवार सभी लोगों की स्कैनिंग की जा रही है और सभी आवश्यक सुविधाओं को अपनाया जा रहा है. बुखार या बीमारी के मामले में मदद के साथ सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.